शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं. शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 फरवरी से प्रदेश में बिगड़ने के आसार हैं. हालांकि, मंगलवार को प्रदेश में धूप खिली हुई. लेकिन शीतलहर देखने को मिल रही है. लाहौल के ताबो में सबसे कम -7 डिग्री के करीब न्यूनतम पारा दर्ज किया गया है.
शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार दोपहर को बुलेटिन जारी किया है, जिसमें येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 19 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. ऐसे में 19 फरवरी को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी हो सकती है. उधर, 20 फरवरी को अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश-बर्फबारी का अनुमान है.