Stock Market Fall: आधे घंटे में ही पलट गई बाजी… पहले तूफानी शुरुआत, फिर अचानक धड़ाम हुआ शेयर बाजार

Stock Market Update: शेयर बाजार में सोमवार को लंबे समय बाद हरियाली लौटी और शुरुआती कारोबार के दौरान ही बीएसई का सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उछला, लेकिन आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजी फिर पलट गई और BSE Sensex 300 अंक फिसलकर ट्रेड करता दिखा.

सेंसेक्स 400 अंक उछकर बुरी तरह फिसला

शेयर मार्केट में सोमवार को कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई और खुलने के साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स दौड़ लगाते हुए नजर आए. बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 73,198.10 की तुलना में उछलकर 73,427.65 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 400 अंक से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 73,649 के लेवल पर जा पहुंचा. कुछ ऐसी ही चाल निफ्टी-50 की भी नजर आई. एनएसई के इंडेक्स ने बीते शुक्रवार के अपने बंद 22,124.70 की तुलना में तेजी के साथ 22,194.55 पर कारोबार की शुरुआत की और सेंसेक्स की तरह ही मिनटों में तेज रफ्तार पकड़ते हुए 130 अंक चढ़कर 22,261 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया.

लेकिन, खबर लिखे जाने तक सुबह 10 बजे पर सेंसेक्स 338 अंक टूटकर 73,859 के लेवल पर आ गया, तो वहीं निफ्टी भी 95 अंक टूटकर 22,030 पर ट्रेड कर रहा था. 

पिछला लेख
चंबा-भरमौर एनएच 30 घंटे बाद बहाल, 43 सड़कें और 116 ट्रांसफार्मर अब भी ठप
अगला लेख
ब्रेकिंग न्यूज़: भारी बर्फबारी के कारण बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

इस विषय से संबंधित:

Toggle Dark Mode