Samay Raina के India’s Got Latent पर अब बड़ा एक्शन, Ranveer Allahabadia पहले ही मांग चुके हैं माफी

Ranveer Allahabadia Controversy: 10 फरवरी को रात 8:30 बजे तक एपिसोड समय के चैनल के पेड सेक्शन ‘मेंबर ओनली’ में था. लेकिन देर रात एपिसोड को हटा दिया गया. India’s Got Latent के ऐप पर भी मौजूद थी वीडियो लेकिन अब वहां से भी हटा दिया गया है.

समय रैना (Samay Raina) के शो India’s Got Latent के उस एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है, जिसे लेकर विवाद चल रहा है. रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने माफी वाले अपने वीडियो में कहा था कि वो शो के आयोजकों को वीडियो से उस हिस्से को हटाने के लिए कहेंगे. वहीं, देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार हो रहे एक्शन को देखते हुए एपिसोड को अब यूट्यूब से हटा दिया गया है.

10 फरवरी को रात 8:30 बजे तक एपिसोड समय के चैनल के पेड सेक्शन ‘मेंबर ओनली’ में था. लेकिन देर रात एपिसोड को हटा दिया गया. बता दें कि ये एपिसोड उन्हीं लोगों को दिखता था, जिनके पास समय के यूट्यूब चैनल की मेंबरशिप है. फिलहाल वीडियो को सर्च करने पर उस पर लिखा आ रहा है,

‘Video unavailable. This content is not available on this country domain due to a legal complaint from the government. यानी वीडियो उपलब्ध नहीं है. सरकार की ओर से कानूनी शिकायत के कारण यह वीडियो इस देश (भारत) के डोमेन पर मौजूद नहीं है.’

इसके अलावा ये कंटेंट India’s Got Latent के ऐप पर भी मौजूद था. लेकिन अब वहां से भी हटा दिया गया है. नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन(NHRC) ने यूट्यूब को वीडियो हटाने का निर्देश दिया था. मुंबई कमिश्नर के पास और महाराष्ट्र महिला आयोग में शो में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. 

गौरतलब है कि पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने India’s Got Latent शो में अपनी ‘अभद्र भाषा’ के लिए माफी मांग ली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने माफी मांगने के साथ सफाई भी दी है. लिखा है कि कॉमेडी उनकी खासियत नहीं और उनकी बात ना तो सही थी, ना ही फनी. 

बयान पर जब हर तरफ से कड़ी प्रतिक्रियाएं आईं तो रणवीर इलाहाबादिया ने एक्स पर लिखा, 

मेरा कॉमेंट सही नहीं था. फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी स्पेशियलिटी नहीं है. मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं. मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा. मैं बस माफी मांगना चाहता हूं. जो भी हुआ, वो कूल नहीं था. फैमिली आखिरी चीज होगी, जिसकी मैं बेइज्जती करूंगा.

दूसरी तरफ, शो में जज के तौर पर शामिल कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखिजा, कॉमेडियन जसप्रित सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं समय की तरफ से भी फिलहाल कोई बयान नहीं आया है. 

पिछला लेख
Kullu: मोबाइल पर वीडियो देखना पड़ा भारी, बैंक खाते से उड़ गए लाखों रुपए
अगला लेख
पहले अपनी दोनों बेटियों की गला द+बाकर की हत्या फिर बाद में माँ ने ख़ुद का गला भी रेता

इस विषय से संबंधित:

Toggle Dark Mode