मुस्कान ने बेहोशी का इंजेक्शन खरीदने के लिए चली थी ये चाल; अफसर भी चौंके

सौरभ हत्याकांड में ड्रग्स विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा है। टीम ने मेडिकल स्टोर पर दवाएं बेचने पर रोक लगा दी है। मुस्कान ने सौरभ को बेहोश करने के लिए इंजेक्शन खरीदने के लिए शातिर चाल चली थी। 

डॉक्टर ने नींद की गोली नहीं लिखी
मुस्कान ने खुद को डिप्रेशन में बताकर पर्चे पर नींद की गोली लिखवाई थीं। जिस डॉक्टर ने पर्चा बनाया, पुलिस ने उसके भी बयान लिए थे। डॉक्टर ने नींद की गोली नहीं लिखने की बात कही थी। सामने आया था कि मुस्कान ने गूगल पर सर्च कर डाक्टर के पर्चे पर स्वयं मिडाजोलम इंजेक्शन लिख लिया था। इसके बाद डॉक्टर के पर्चे को एक बुजुर्ग के साथ खैरनगर स्थित ऊषा मेडिकल स्टोर पर 22 फरवरी को इंजेक्शन लेने के लिए पहुंच गई थी। 

स्टोर संचालक ने डॉक्टर के पर्चे पर दिया था इंजेक्शन
बताया गया है कि यह इंजेक्शन डॉक्टर के पर्चे पर भी नहीं दिया जा सकता। इस इंजेक्शन को अस्पताल के पर्चे पर उन मरीजों के लिए लिखा जाता है कि जो ओटी या आईसीयू में भर्ती होते हैं। इसके बावजूद मेडिकल स्टोर संचालक ने डॉक्टर के पर्चे पर इंजेक्शन दे दिया था। इसकी जांच करने के लिए रविवार को ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा और प्रियंका चौधरी ऊषा मेडिकल स्टोर पर पहुंची। 

ड्रग्स एसोसिएशन के पदाधिकारी पहुंचे 
दूसरी ओर जिला मेरठ केमिस्ट्स एंड ड्रग्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र गुप्ता और महामंत्री रजनीश कौशल, संजय बंसल भी ऊषा मेडिकल स्टोर पर पहुंच गए। रजनीश कौशल ने टीम से कहा कि नियमानुसार दवाइयां स्टोर संचालक ने बेची हैं। जिसके बिल भी सुपुर्द कर दिए हैं। व्यापारी को किसी भी सूरत में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने बताया कि सभी बिंदुओं पर टीम जांच कर रही है। निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

ढाई घंटे तक की जांच पड़ताल 
टीम ने दोपहर डेढ़ बजे से लेकर शाम को चार बजे तक जांच पड़ताल की। अमित जोशी ने पूछताछ में बताया कि डाइजिन और कोबा की टेबलेट व मिडाजोलम इंजेक्शन मुस्कान उनकी स्टोर से लेकर गई थी। दुकानदार ने तीनों दवाई के सेल और परचेज के बिल भी ड्रग्स विभाग की टीम को दिए। टीम ने कुछ दवाइयों के सैंपल भी लिए हैं।

परिवार के साथ थाने पहुंची थी मुस्कान
मंगलवार को पिता प्रमोद कुमार मुस्कान के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सौरभ शव को बरामद किया है। लंदन में नौकरी कर रहा ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर की मास्टर कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार (29) 24 फरवरी को अपने घर लौटा। दरअसल, 25 फरवरी को उसकी पत्नी मुस्कान (26) का जन्मदिन था। इसी को मनाने के लिए वह वापस आया था, साथ ही 28 फरवरी को बेटी पीहू (5) का जन्मदिन था। 

तीन मार्च की रात पूरी तरह बदल गई कहानी
दोनों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इसके बाद तीन मार्च की रात यह कहानी पूरी तरह बदल गई। पत्नी मुस्कान ने रात के समय खाने में कोई नशीली चीज मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया। इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (28) को घर बुलाया और चाकू घोंपकर सौरभ की हत्या कर दी, फिर धारदार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डालकर डस्ट और सीमेंट से घोल बनाकर ढक्कन को सील कर दिया।

लड़कों को घर बुलाती थी मुस्कान
सौरभ की बहन सिमरन के मुताबिक, मुस्कान नशा करती है। सौरभ के लंदन जाने के बाद वह कई लड़कों को घर बुलाती थी। फिल्म में काम करने की बात कहकर वह घर से गााजियाबाद भाग गई थी। वह नोएडा में किसी लड़के के साथ पांच दिन तक रही थी। सौरभ की हत्या में मुस्कान का परिवार भी शामिल रहा। उनकी नजर सौरभ की प्रॉपर्टी थी। उसके पैसे से मुस्कान के परिजनों ने अपना घर बनाया और नई गाड़ी खरीदी। मुस्कान की बहन ने आईफोन खरीदा।

सौरभ, मुस्कान और साहिल के रोज नए-नए वीडियो हो रहे वायरल, जांच जारी 
मेरठ के सौरभ की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर रोज नए-नए वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं। पिछले तीन दिन से कौन सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। इसकी भी जांच जारी है। आईटी विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है। सौरभ राजूपत की हत्या के बाद मुस्कान-साहिल के रिश्ते को लेकर हर रोज नई-नई बातें सामने आ रही है। किसी वीडियो में दोनों होली खेलते दिख रहे हैं तो किसी में नशे की हालत में झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

एक वीडियो में मुस्कान अपने पति और बेटी के साथ जन्मदिन पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है। एक व्हाट्सएप चैट भी सामने आई है। ये भी देखा जा रहा है कि जारी की जा रही वीडियो क्लिप के पीछे किसी की साजिश तो नहीं है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आईटी एक्सपर्ट्स की एक टीम इसका पता लगाने के लिए लगाई गई है। सबसे पहली वीडियो किसने और कहां से वायरल की हैं।

रास्ते से हटाने के लिए की सौरभ की हत्या: एसपी सिटी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के संबंधों में बाधा बन गया था। उसे रास्ते से हटाने के लिए मुस्कान और साहिल ने वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने मिलकर बेरहमी से सौरभ की हत्या कर दी।

पिछला लेख
वक्फ बिल पर सरकार का दांव, लेकिन परिसीमन पर साउथ के दलों का दबाव – संसद में इस हफ्ते क्या रहेगा खास?
अगला लेख
केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला: “क्या हमारे शहीदों ने ऐसी आज़ादी के लिए बलिदान दिया था?”

इस विषय से संबंधित:

Toggle Dark Mode