हमीरपुर। नगर निगम हमीरपुर में विकास की रफ्तार के साथ लोगों की मांगों पर कार्रवाई की रफ्तार थम गई है।
बजट की कमी से जूझ रही नगर निगम में जिन कार्यों के लिए बजट है, वहां पर कानूनी कार्रवाई से गुरेज प्रशासनिक और विभागीय कोताही को बयां कर रहा है।
यही वजह है कि लाखों की लागत से पक्का भरो के समीप कृष्णानगर में बनने वाली पार्किंग के इर्द गिर्द अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर कार्रवाई फाइलों में ही घूम रही है।
यहां पर पहले स्ट्रीट फूड हब बनाया जाना प्रस्तावित था। इसके लिए यहां पर लाखों रुपये का बजट मंजूर हो गया था लेकिन ऐन मौके पर शिलान्यास कार्यक्रम को टाल दिया है।
यहां पर पूर्व में शहीद पार्क बनाया गया था। अब इस पार्क की जगह को पार्किंग के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि यहां पर करीब एक कनाल सरकारी भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण किया है।
इस अतिक्रमण पर कार्रवाई तो दूर नगर निगम पार्किंग के निर्माण को करवाकर अतिक्रमण को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। स्थानीय लोगों एसके धीमान, दिनेश ठाकुर, क्रांति ठाकुर, केएस पटियाल, सुनील जम्वाल, मनोज कुमार, विवेक, शकुंतला, प्रवीन कुमार, आरएस चौहान, मदन गोपाल, अनिल कुमार, अंजना कुमारी ने कहा कि पार्किंग के लिए चहारदीवारी इस तरह से लगाई जा रही है मानों अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के बजाय अतिक्रमणकारियों को स्थाई कब्जा दिए जाने की योजना हो।
उन्होंने कहा कि इस विषय पर नगर निगम के आयुक्त एवं डीसी हमीरपुर को शिकायत सौंपी गई है लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नगर निगम हमीरपुर ने अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा है। तीन माह से लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन और नगर निगम इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो उन्हें अदालत का रुख करना पड़ेगा।