पहले अपनी दोनों बेटियों की गला द+बाकर की हत्या फिर बाद में माँ ने ख़ुद का गला भी रेता

UP के अमरोहा जिले के नौगांवा सादात इलाके में पति से विवाद के बाद महिला ने अपनी दो बेटियों अनुष्का (7) और किट्टो की हत्या करने के बाद ख़ुद की गर्दन रेत ली। महिला को लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर उसकी बड़ी बहन ने शोर मचाया तो परिजन मौके पर पहुंचे। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के बहादुरपुर खुर्द निवासी कौपिन की शादी लगभग दस साल पहले मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के धौड़ गांव निवासी सोनिया से हुई थी। सोनिया की बड़ी बहन सोनम शादी कौपिन के बड़े भाई से हुई है। पुलिस के मुताबिक कौपीन गुरुग्राम में नौकरी करता है।

शनिवार को वह घर आया था और सोमवार सुबह चला गया। उसके जाने के कुछ घंटों के बाद सोनिया ने अपनी दोनों बेटियों की गला दबाकर हत्या करने के बाद चाकू से अपनी गर्दन रेत ली। पति की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या और आत्महत्या की कोशिश के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सोनिया ने अपनी दोनों बेटियों की हत्या कर अपना गला क्यों रेता? इस सवाल का जवाब अभी पुलिस नहीं तलाश पाई है। पुलिस पति-पत्नी के बीच विवाद की बात कह रही है, लेकिन विवाद क्या था इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा है। पति भी वापस आ गया है, वह भी कुछ नहीं बता रहा है। पुलिस अब इस बात का इंतजार कर रही है कि सोनिया के होश में आने के बाद उससे घटना की वजह पूछी जाए

पिछला लेख
Samay Raina के India’s Got Latent पर अब बड़ा एक्शन, Ranveer Allahabadia पहले ही मांग चुके हैं माफी
अगला लेख
Himachal: सरकार ने लिया संज्ञान, पंचायतों को 31 मार्च से पूर्व ट्रेजरी में जमा करनी होगी अनस्पैंट राशि

इस विषय से संबंधित:

Toggle Dark Mode