पुलिस ने सिपुल नदी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। चारों ओर से घेराबंदी कर पुलिस ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा। इस अभियान के तहत पुलिस ने रणनीतिक रूप से जाल बिछाकर खनन में संलिप्त लोगों को पकड़ा और आवश्यक कानूनी कदम उठाए। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने चारों तरफ से जाल बिछाकर कार्रवाई की
सिपुल नदी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चारों तरफ से जाल बिछाकर कड़ी कार्रवाई की। पुलिस की एक टीम जब चुंडला की तरफ से रात में नदी के तट पर पहुंची, तो अवैध खननकर्ता अपने ट्रैक्टर लेकर चंचा की ओर भागने लगे। हालांकि, पुलिस की दूसरी टीम पहले ही वहां पहुंच चुकी थी, जिससे भागने का रास्ता बंद हो गया।
इसके बाद, पुलिस ने ट्रैक्टरों को वहीं रोक लिया। जब घेराबंदी की गई, तो खननकारी दीवार चढ़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इस दौरान, पुलिस ने एक दर्जन खननकारियों का चालान काटते हुए 40,000 रुपये का जुर्माना वसूला।
डीएसपी रंजन शर्मा अनुसार अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भविष्य में भी रहेगी जारी
कार्रवाई को अंजाम देने में पुलिस थाना किहार, चंचा पुलिस चौकी, तेलका, सुरंगानी और सलूणी की टीमें शामिल रहीं। इस अभियान की अगुवाई स्वयं डीएसपी रंजन शर्मा ने की।
इतना ही नहीं, चुंडला में सड़क किनारे अवैध रूप से रखे गए रेत के ढेरों को भी जेसीबी से हटाया गया और नदी तट पर फेंक दिया गया। यह कार्रवाई एसडीएम के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग की मदद से की गई।
डीएसपी ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि रावी नदी का अंधाधुंध दोहन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।