परवाणू टोल बैरियर 21.13 करोड़ में नीलाम, आनंदपुर साहिब के बोलीदाता ने लगाई सर्वाधिक बोली

प्रदेश के प्रवेशद्वार परवाणू में टोल बैरियर की नलामी प्रक्रिया राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन ने करवाई। जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में हुई नीलामी प्रक्रिया में चार बोलीदाताओं ने भाग लिया।

हिमाचल प्रदेश के प्रवेशद्वार परवाणू में टोल बैरियर की नलामी प्रक्रिया राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन ने करवाई। जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में हुई नीलामी प्रक्रिया में चार बोलीदाताओं ने भाग लिया। अंत में आनंदपुर साहिब पंजाब के बोलीदाता ने सर्वाधिक बोली लगाकर टोल वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने नाम किया। यह कंपनी एक अप्रैल से टोल कलेक्शन का काम देखेगी। शुक्रवार को नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता जिला उपायुक्त और पीठासीन अधिकारी मनमोहन शर्मा ने की।

परवाणू टोल इकाई के लिए सार्वाधिक बोली 21 करोड़ 13 लाख 13 हजार 113 रुपये रही। राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन की उप आयुक्त शिल्पा कपिल ने बताया कि परवाणू टोल इकाई परवाणू के सेक्टर-4 व टिपरा बाईपास में हैं। परवाणू टोल इकाई के लिए आरक्षित मूल्य 20 करोड़ 59 लाख 72 हजार 150 रुपये निर्धारित किया था। इकाई के लिए सबसे अधिक बोली मैसर्ज रोबिनजीत सिंह संधू, वार्ड एक, दशमेश हाउस, आनंदपुर साहिब, पंजाब की ओर से लगाई गई। इस मौके पर नीलामी प्रक्रिया में अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, दक्षिण क्षेत्र, प्रदेश विवेक कुमार, भूपराम शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पिछला लेख
Rule Change: UPI, म्‍यूचुअल फंड से LPG तक… आज से बदल गए ये 6 बड़े नियम, हर जेब पर होगा असर!
अगला लेख
22 साल बाद बंद हो जाएगी Microsoft की ये सर्विस? कभी थी Video Call की पहचान

इस विषय से संबंधित:

Toggle Dark Mode