हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से फसलों को संजीवनी, बागवान चहके, गेहूं-मटर को भी लाभ

हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी से बागवान उत्साहित हैं। वहीं, सेब के चिलिंग ऑवर पूरे होने की उम्मीद जगी है। जानकारों ने मैदानी इलाकों में हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए भी लाभप्रद बताया है। 

सूखे जैसी स्थिति से प्रभावित हो रही फसलों को दो दिन से हो रही बारिश-बर्फबारी से संजीवनी मिली है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से बागवान उत्साहित हैं। बर्फबारी से जहां सेब के चिलिंग ऑवर पूरे होने की उम्मीद जगी है। वहीं गुठलीदार फलों के लिए भी बारिश-बर्फबारी लाभदायक बताई जा रही है। जानकारों ने मैदानी इलाकों में हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए भी लाभप्रद बताया है। मटर सहित अन्य सब्जियों को भी बारिश से फायदा मिलेगा। उधर, ऊना समेत कई इलाकों में तेज आंधी से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। वहीं, निचले क्षेत्रों में इन दिनों खुमानी, प्लम, बादाम, अंगूर, चैरी और कीवी सहित अन्य फसल में फ्लावरिंग शुरू हो गई है। इस कारण अधिक बारिश और ठंड से उन्हें नुकसान पहुंच सकता है।

पिछला लेख
जिला चंबा सड़क स्थिति – 28 फरवरी 2025, सुबह 11:00 बजे
अगला लेख
IND vs NZ: रोहित और शमी की फिटनेस पर केएल राहुल ने दी बड़ी जानकारी, प्लेइंग 11 पर हिंट

इस विषय से संबंधित:

Toggle Dark Mode