एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर विवाद गहराया. किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास लेंगे बड़ा एक्शन. आचार्य पद से हटाई जा सकती हैं 


सूत्रों के हवाले से आई बड़ी ख़बर, एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर विवाद गहराया. किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास लेंगे बड़ा एक्शन. आचार्य पद से हटाई जा सकती हैं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी. आज दोपहर में पद से हटाने का हो सकता है ऐलान.

पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को जबसे किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया है, इस फैसले पर कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. ममता के महामंडलेश्वर बनने के बाद किन्नर अखाड़े में कलह बढ़ गई है. इसकी गाज पर अब लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर गिर सकती है. उनके खिलाफ आज दोपहर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है.

लक्ष्मी के खिलाफ होगा एक्शन

किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास बड़ा एक्शन लेने वाले हैं. उनके मुताबिक, स्त्री को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाना  सिद्धांतों के खिलाफ है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटाई जा सकती हैं. आज दोपहर उन्हें पद से हटाने का ऐलान हो सकता है.

पिछला लेख
Donald Trump Threat BRICS: भारत और चीन को ट्रंपकी सीधी धमकी, कहा- ‘ऐसा किया तो 100 फीसदी टैरिफ लगाऊंगा’
अगला लेख
Himachal: शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, निजी स्कूलों में अब टैट पास शिक्षक ही होंगे तैनात

इस विषय से संबंधित:

Toggle Dark Mode