हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सुलह विधानसभा क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने एक घर पर खड़े खराब स्कूटर का चालान काट दिया। स्कूटर के मालिक को ₹1500 का चालान कटने का ऑनलाइन मैसेज मिला, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
घर में खड़ा था स्कूटर, फिर भी हुआ चालान
बताया जा रहा है कि जिस स्कूटर का चालान काटा गया, वह पिछले कई दिनों से मंडी जिले के मैंझा क्षेत्र में घर पर खड़ा था। स्कूटर की हालत खराब होने के साथ ही उस पर काफी धूल जमी हुई थी, जिससे साफ जाहिर था कि वह चलने की स्थिति में नहीं है।
स्कूटर के मालिक रवि कपूर ने जानकारी दी कि बुधवार को उनके मोबाइल पर ₹1500 के चालान का मैसेज आया। चालान मंडी के धारबग्गी क्षेत्र में किया गया था। जब रवि ने मैसेज की जांच की, तो पाया कि पुलिस ने उनके घर पर खड़े खराब स्कूटर का चालान काट दिया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस में गलत चालान को लेकर शिकायत दर्ज करवाई।
गलती से हुआ चालान, पुलिस ने दी सफाई
मामले पर सफाई देते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अपनी गलती स्वीकार की है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी HSC रणजीत ने कहा कि एक अक्षर की गलती के कारण गलत चालान कट गया। उन्होंने बताया कि बाइक नंबर HP37F5252 का चालान काटा गया था, लेकिन गलती से यह रवि कपूर के स्कूटर नंबर HP-37-5252 पर चला गया।
रणजीत ने कहा कि गलती को सुधार लिया गया है, और चालान अब सही वाहन मालिक को भेज दिया गया है। साथ ही रवि कपूर को भरोसा दिलाया गया कि उनसे कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा और चालान सही व्यक्ति से वसूला जाएगा।