गगल (कांगड़ा): पुलिस थाना भवन के लिए भूमि निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम
ग्राम पंचायत बैदी और ग्राम पंचायत भड़ियाड़ा की सीमा पर प्रस्तावित पुलिस थाना भवन के लिए भूमि का निरीक्षण करने मंगलवार को कांगड़ा के एसडीएम इशांत जसवाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थल का जायजा लिया और भवन निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा की। स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने भूमि संबंधी आवश्यक पहलुओं की समीक्षा की, ताकि क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
एसडीएम इशांत जसवाल ने बताया कि उन्होंने पटवार वृत्त बैदी और पटवार वृत्त भड़ियाड़ा के अंतर्गत आने वाली भूमि का निरीक्षण पुलिस थाना भवन के निर्माण हेतु किया है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि की पैमाइश कर इसकी कुल उपलब्ध क्षेत्रफल की जानकारी सुनिश्चित की जाए।
जल्द मिलेगा पुलिस थाने को अपना भवन
एसडीएम इशांत जसवाल ने कहा कि भूमि के सही क्षेत्रफल की जानकारी मिलने के बाद पुलिस थाना भवन के लिए आवश्यक भूमि पुलिस विभाग को दी जाएगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पुलिस थाने के लिए अपना स्थायी भवन होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य सुविधा मिल सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।
गौरतलब है कि जब से गगल पुलिस चौकी का गठन हुआ था, तब से इसका अपना कोई स्थायी भवन नहीं था। बाद में पुलिस चौकी को अपग्रेड कर थाना बना दिया गया, लेकिन अब तक यह किराये के भवनों में ही संचालित हो रहा है। इस निरीक्षण के बाद उम्मीद जगी है कि गगल पुलिस थाना को जल्द ही अपना स्थायी भवन मिल जाएगा, जिससे पुलिस प्रशासन को अधिक सुचारू रूप से कार्य करने में मदद मिलेगी।
अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस मौके पर तहसीलदार कांगड़ा पूजा अधिकारी, पुलिस थाना प्रभारी उधम सिंह राजपूत, एएसआई भूपी सिंह, ग्राम पंचायत बैदी के प्रधान हरमिंदर सिंह, उपप्रधान अभय, और ग्राम पंचायत भड़ियाड़ा के प्रधान रविंद्र सिंह सहित कई अन्य अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस पहल का स्वागत किया और आशा जताई कि जल्द ही गगल पुलिस थाना को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित भवन उपलब्ध कराया जाएगा।