Kangra News: रक्कड़ में हेलीपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू, टेंडर अवार्ड

धर्मशाला के रक्कड़ में जल्द शुरू होगा हेलीपोर्ट निर्माण

धर्मशाला के समीप रक्कड़ में प्रस्तावित हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग को भूमि हस्तांतरित करने के बाद निर्माण प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी। लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से 25 कनाल भूमि पर इस हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर टेंडर अवार्ड कर दिया गया है।

रक्कड़ हेलीपोर्ट से आपदा प्रबंधन और एयर एंबुलेंस को मिलेगा बढ़ावा

रक्कड़ में बनने वाले हेलीपोर्ट के तैयार होने के बाद 20 और 14 सीटर हेलिकॉप्टरों की लैंडिंग संभव होगी। इसका उपयोग आपदा प्रबंधन, वीआईपी मूवमेंट और मेडिकल इमरजेंसी के दौरान एयर एंबुलेंस के रूप में किया जा सकेगा। हेलीपोर्ट में हेलिकॉप्टरों की पार्किंग और रखरखाव के लिए हैंगर (विशेष शेड), यात्री टर्मिनल बिल्डिंग और अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

कांगड़ा में रक्कड़ और पालमपुर में बन रहे हेलीपोर्ट, जल्द शुरू होगा निर्माण

जिला कांगड़ा में रक्कड़ और पालमपुर में हेलीपोर्ट निर्माण प्रस्तावित है। पालमपुर में 19 करोड़ रुपये की लागत से हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। वहीं, रक्कड़ में भी भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान के अनुसार, भूमि हस्तांतरण पूरा होते ही निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

पिछला लेख
GT vs PBKS IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर का ‘खेला’… पंजाब किंग्स के इस ख‍िलाड़ी ने पलटा मैच, तो गुजरात के शेरफेन रदरफोर्ड ने किया बेड़ागर्क
अगला लेख
 जल्द अधिसूचित होंगे 11 आदर्श अस्पताल, IGMC में तीन महीने में शुरू होगी यह सुविधा

इस विषय से संबंधित:

Toggle Dark Mode