Himachal News: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये पंजाब पहुंच रहा चिट्टा, बिचौलिए पहुंचा रहे हिमाचल

ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से पंजाब, फिर हिमाचल तक पहुंच रहा चिट्टा

पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से चिट्टा (हेरोइन) को पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में गिराया जा रहा है। इसके बाद बिचौलिए इस नशे को तस्करी के जरिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों तक पहुंचा रहे हैं।

पाकिस्तान देश की युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में धकेलने के लिए सीमा पार से चिट्टे की तस्करी करवा रहा है। सीमा पार से चिट्टा ड्रोन के जरिये पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है और इसके बाद बिचौलिए इसकी तस्करी करके हिमाचल के विभिन्न जिलों में पहुंचा रहे हैं। इसका खुलासा जुब्बल पुलिस की पूछताछ में अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर कपिल राजटा गिरोह के सप्लायर पंजाब के सिधंवा गांव के रहने वाले बूटा सिंह ने किया है।

पाकिस्तान सीमा के पास से गिरफ्तार हुआ चिट्टा सप्लायर, बड़े गिरोह का हुआ खुलासा

पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से महज तीन किलोमीटर दूर पंजाब के सिधंवा गांव से चिट्टा सप्लायर बूटा सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि पंजाब में चिट्टा तस्करी का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है, जो सीमा पार से आने वाले नशे को देशभर में पहुंचाने का काम कर रहा है।

अब पुलिस इस गिरोह की गहन जांच में जुट गई है। जांच में यह भी सामने आया है कि बूटा सिंह के खिलाफ पंजाब में पहले से ही चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं।

चिट्टा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, अब तक छह आरोपी गिरफ्तार

कपिल राजटा के लिए रोहडू चिट्टा सप्लाई करने आए पंजाब के तीन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह नशा तरनतारन जिले के सिधंवा गांव निवासी बूटा सिंह ने दिया था।

बूटा सिंह ने जांच में खुलासा किया कि उसने चिट्टा अमृतसर के एक बड़े ड्रग माफिया से खरीदा था। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब पुलिस ने फिरोजपुर जिले के तीन युवकों को हाटकोटी के पास 252 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। अब तक इस गिरोह के कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कपिल राजटा चिट्टा गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, जांच जारी

अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी गिरोह से जुड़े कपिल राजटा गिरोह के अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पंजाब के तरनतारन जिले से गिरफ्तार बूटा सिंह को न्यायालय ने 2 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस आगे भी उसका रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए लगातार जांच में जुटी हुई है।

पिछला लेख
IPL 2025: LSG की हार पर PBKS का मजाकिया तंज, ऋषभ पंत की पुरानी बात को याद दिलाकर उड़ाया मजाक!
अगला लेख
900 करोड़ का लोन मंजूर, जल्द जारी होगी राशि – सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी!

इस विषय से संबंधित:

Toggle Dark Mode