Hamirpur (Himachal) News: वकीलों ने बिल की कॉपी को जलाकर किया विरोध-प्रदर्शन

संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में वकीलों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। विरोध-प्रदर्शन के दौरान बुधवार को वकीलों ने हमीरपुर कोर्ट के बाहर बिल की कॉपी को जलाया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
वकीलों ने कहा कि यह बिल अधिवक्ताओं के हित में नहीं है। इसलिए पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है। जिला बार संघ के प्रधान एडवोकेट सुरेश ठाकुर की अगुआई में वकीलों ने प्रदर्शन किया। प्रस्तावित संशोधन से वकीलों को कोर्ट में स्वतंत्र और निष्पक्ष काम करने में दिक्कतें आएंगी। सरकारों की ओर से अधिवक्ताओं को कोई सहायता नहीं की जाती है। अधिवक्ता लोगों को न्याय दिलाने का काम करता है। इसलिए अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नए संशोधन के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति केस हार जाता है तो व्यक्ति वकीलों पर मुकदमा कर सकता है, जिसका वकील पूरी तरह से विरोध करते हैं। इस बिल के खिलाफ सभी अधिवक्ता एकजुट हैं। वकीलों के ऊपर भी कानून बनाया जा रहा है, जो कि तर्कसंगत नहीं है। अदालती कार्यवाही के नियमित कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहे। जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हालांकि जमानती कार्यवाही सहित जरूरी कार्य वकीलों की ओर से करवाए गए ताकि लोगों को दिक्कत पेश न आए। वहीं जिला बार संघ के प्रधान एडवोकेट सुरेश ठाकुर का कहना है कि वीरवार को अदालती कार्यवाही बहिष्कार रहेगा।

पिछला लेख
Champions Trophy: भारत और न्यूजीलैंड 25 साल बाद फिर खिताबी मैच में होंगे आमने-सामने, जानें कैसा रहा है रिकॉर्ड
अगला लेख
दिल्ली: पंचशील विहार में 75 वर्षीय बुजुर्ग अपने घर में मृत पाए गए, पुलिस जांच में जुटी

इस विषय से संबंधित:

Toggle Dark Mode