शिमला, 26 मार्च: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में बहुचर्चित युग गुप्ता हत्या मामले की सुनवाई जारी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से आज भी अदालत में बहस पेश की जाएगी।
मामला 2014 का है, जब शिमला के चार वर्षीय युग गुप्ता का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अदालत पहले ही तीन आरोपियों को दोषी करार दे चुकी है। अब दोषियों की सजा पर बहस जारी है।
CBI की दलील है कि यह मामला दुर्लभ से दुर्लभतम अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। वहीं, बचाव पक्ष का तर्क है कि सजा पर विचार करते समय सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाए।
इस बहुचर्चित मामले पर अदालत का क्या निर्णय रहेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।