हिमाचल: 4 अप्रैल से शुरू होगा अंतर-जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट

हिमाचल प्रदेश में अंतर-जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 4 अप्रैल 2025 से होगी। इस टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों की युवा क्रिकेट टीमें भाग लेंगी और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंतर जिला अंडर-16 टूर्नामेंट चार अप्रैल से करवाया जाएगा। इसके लिए एचपीसीए की ओर से प्रदेश के 12 जिलों की टीमों के तीन पूल बनाए गए हैं। 

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंतर जिला अंडर-16 टूर्नामेंट चार अप्रैल से करवाया जाएगा। इसके लिए एचपीसीए की ओर से प्रदेश के 12 जिलों की टीमों के तीन पूल बनाए गए हैं। इसमें हर पूल में चार टीमों को रखा गया है। पूल-ए में हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और चंबा को जगह दी गई। पूल-बी में कांगड़ा, सोलन, मंडी और लाहौल-स्पीति को रखा गया है। इसके अलावा पूल-सी में शिमला, बिलासपुर, ऊना और किन्नौर को रखा गया है। पूल-ए के लीग मुकाबले ऊना, पूल-बी के मुकाबले अमत्तर और पूल-सी के बिलासपुर मैदान में होंगे। ग्रुप में टॉप दो स्थानों पर रहने वाली टीमों को क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी।

इसके अलावा बाकी छह टीमों में अधिक अंक लेने वाली दो टीम क्वार्टर फाइनल में जाएंगी। प्रतियोगिता में चार से 26 अप्रैल तक लीग मुकाबले खेल जाएंगे। इसके बाद 20 से 30 अप्रैल को क्वार्टर फाइनल मुकाबले और दो से 4 मई को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। 6 से 9 मई को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि चार अप्रैल से अंतर जिला अंडर-16 टूर्नामेंट होगा। तीन पूल बनाए गए हैं। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच 2 से 4 मई को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 6 से 8 मई को होगा।

हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए चुनी प्रदेश की टीम
प्रदेश की जूनियर हैंडबाल पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है। यह टीम बिहार के जहानाबाद में 26 से 30 मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी और महासचिव नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि गोलकीपर आर्यन हंस को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ध्रुव को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। नंद किशोर शर्मा ने बताया कि टीम 22 मार्च को जहानाबाद के लिए रवाना होगी। टीम के अन्य खिलाड़ियों में प्रत्यूष, चंदन धीमान, कार्तिक, साहिल, मनप्रीत सिंह, अभिनेक, जतिन, गगनप्रीत सिंह, काव्य, हिमांशु, सिद्धार्थ लक्की, तनिष्क, अनु कुमार, रोहित और वंश शामिल हैं। कुणाल चंदेल को टीम के प्रशिक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। मैनेजर की भूमिका अक्षित सांख्यान निभाएंगे। 

शीतकालीन स्पेशल ओलंपिक हिमाचल ने जीते 22 मेडल
 विश्व शीतकालीन स्पेशल ओलंपिक गेम्स-2025 पांच से 16 मार्च तक इटली के तुरिन में हुए। सोलन की प्रयास संस्था के अभिषेक ने अल्पाइन स्कीइंग में तीन सिल्वर पदक और गणपति संस्था की रिया ने फ्लोरबाल में एक ब्रांज पदक जीला। इन खेलों में हिमाचल प्रदेश ने 6 गोल्ड, 10 सिल्वर और 6 ब्रांज पदक हासिल किए। उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। स्पेशल ओलंपिक हिमाचल प्रदेश की उपाध्यक्ष रशिमधर सूद और सचिव राधिका कपूर ने बताया कि इसमें भारत से 49 सदस्य गए थे। प्रयास संस्था की संचालिका निर्मल ठाकुर और गणपति संस्था के रोशन शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए इस प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।

टूर्नामेंट की मुख्य बातें:

  • आयोजन तिथि: 4 अप्रैल 2025 से प्रारंभ
  • प्रतिभागी: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों की अंडर-16 टीमें
  • उद्देश्य: युवा खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करना और राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देना

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट रोमांचक मुकाबलों से भरपूर होगा। युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और भविष्य में उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होने का अवसर मिलेगा।

पिछला लेख
यूनिफाइड पेंशन स्कीम: 1 अप्रैल 2025 से होगी लागू, अधिसूचना जारी
अगला लेख
मऊगंज के बाद MP में फिर पुलिस पर हमला: हिस्ट्रीशीटर कासिम कसाई की फायरिंग में ASI घायल, थाना प्रभारी बाल-बाल बचे

इस विषय से संबंधित:

Toggle Dark Mode