डाक्टरों और नर्सों की कमी से हांफी लोगों की सेहत

देशभर में डॉक्टरों और नर्सों की भारी कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त स्टाफ न होने से मरीजों को समय पर उपचार मिलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी गंभीर है, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं और मेडिकल स्टाफ की अनुपलब्धता के कारण लोग जरूरी इलाज से वंचित रह जाते हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इस समस्या के समाधान के लिए सरकारी स्तर पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि सभी नागरिकों को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।

सिविल अस्पताल चुवाड़ी में रिक्त पद होने के चलते मरीज दूर-दराज के अस्पतालों में जाने को मजबूर

सिविल अस्पताल चुवाड़ी में चिकित्सकों व स्टाफ नर्सों के पद रिक्त होने के चलते स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह हांफ कर रह गई है। इसके चलते मरीजों को मजबूरन महंगे खर्च पर निजी क्लीनिकों के लिए पंजाब व मेडिकल कालेज टांडा का रूख करना पड़ रहा है। कस्बे के लोगों ने सरकार से सिविल अस्पताल चुवाड़ी में चिकित्सकों व स्टाफ नर्सो के रिक्त पदों को भरकर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल चुवाड़ी में चिकित्सकों के कुल बारह पद स्वीकृत हैं। इनमें पांच पद पहले से ही रिक्त चले हुए हैं। अस्पताल में कार्यरत सात में चार चिकित्सक मेडिकल लीव और ओडनरी लीव पर चले गए हैं। ऐसे में अब सिविल अस्पताल चुवाड़ी में तैनात तीन चिकित्सकों पर ही तीस हजार की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का भार है। इसके अलावा चुवाड़ी अस्पताल में स्वीकृत स्टाफ नर्सों के दस में सात पद रिक्त चले हुए हैं।

स्टाफ नर्सो की कमी के चलते अस्पताल के इंडोर वार्ड में उपचारधीन मरीजों की देखभाल भी चुनौती बनती जा रही है। सिविल अस्पताल चुवाड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं के हांफने से मरीजों को अब उपचार के लिए बाहरी जगहों को जाना पड़ रहा है। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी कमी है। कस्बे के सामाजिक संगठनों ने सरकार व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से चुवाड़ी अस्पताल में रिक्त चिकित्सकों व स्टाफ नर्सों के पद भरने की मांग उठाई है। बहरहाल, सिविल अस्पताल चुवाडी में चिकित्सकों व स्टाफ नर्सों के पद रिक्त होने से सरकार की लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की कवायद सवालों के घेरे में आ गई है।

सीएमओ चंबा के बोल…
सीएमओ चंबा डा. विपिन ठाकुर का कहना है कि चुवाड़ी अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पदों की कमी को पूरा करने के लिए डेपुटेशन पर चिकित्सक भेजे जाएंगें। साथ ही रिक्त पदों को स्थायी तौर पर भरने का मामला सरकार व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया जाएगा।

पिछला लेख
Pakistan Train Hijack: आतंकियों ने अगवा की जाफ़र एक्सप्रेस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अगला लेख
टीम इंडिया को 3 महीने की छुट्टी! चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद अब IPL की तैयारी

इस विषय से संबंधित:

Toggle Dark Mode