Hamirpur (Himachal) News: एनआरआई रिश्तेदार बन कर ठगे पौने पंद्रह लाख, आरोपी बिहार से धरा

हमीरपुर। वर्ष 2022 में जिले के भोरंज क्षेत्र में दंपती से पौने 15 पंद्रह की ठगी के मामले में साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी की टीम ने आरोपी को बिहार से दबोचा है। मामले में पीड़ित को एक लाख की राशि वापस मिल गई है। पकड़े गए आरोपी को हमीरपुर अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने आरोपी को मंगलवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

आरोपी आसिफ इकबाल निवासी गांव बगाही डाकघर रामनगर वेस्ट चंपारण बिहार को साइबर पुलिस थाना मंडी की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कनाडा निवासी बनकर भोरंज निवासी पति-पत्नी को ठगा था। पति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसकी पत्नी के फोन पर कॉल आई और आरोपी ने खुद को पत्नी का एनआरआई रिश्तेदार बताया। आरोपी ने झांसा दिया कि वह दिल्ली में जमीन खरीद रहा है। आरोपी ने कहा कि उसके घर पर वालों को इसके बारे न बताएं, वह उन्हें सरप्राइज देना चाहता है। इस तरह से आरोपी ने दंपती को झांसे में लिया। आरोपी ने दिल्ली में जमीन खरीदने के लिए पैसा मांगा। इसके बाद कनाडा के एक बैंक की फर्जी रसीद भेजी जिसके आधार पर आरोपी ने दावा किया उसने शिकायतकर्ता के खाते में लाखों रुपये जमा करवा दिए लेकिन यह पैसा भारत में उनके खाते में पहुंचने में समय लगेगा। तब तक उनसे पैसा उधार मांगने के नाम पर ठगी कर ली। यूपीआई और बैंक लेनदेन के जरिये शिकायतकर्ता ने पौने 15 लाख आरोपी के खाते में जमा करवा दिए लेकिन उसके बाद फोन बंद कर दिया। पति-पत्नी को जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना मंडी में इस मामले की जांच के लिए मुख्य आरक्षी विकेश शाम की अगुआई में टीम गठित की गई। इस टीम में मुख्य आरक्षी प्रिंस जम्वाल, आरक्षी विशाल कुमार, ललित कुमार ओर संजय कुमार शामिल रहे। टीम ने आरोपी को बिहार से धरा है।

एनआरआई रिश्तेदार बनकर पौने 15 लाख की ठगी को अंजाम देने वाले आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपी को अदालत ने मंगलवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
-मनमोहन सिंह, एएसपी, साइबर क्राइम पुलिस थाना मध्य रेंज मंडी

पिछला लेख
दिल्ली: अलीपुर में सांड के हमले से 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, एक अन्य शख्स बाल-बाल बचा
अगला लेख
Deputy CM Mukesh Agnihotri बोले, जयराम सरकार ने मंदिरों से 28 करोड़ रुपए लिए थे

इस विषय से संबंधित:

Toggle Dark Mode