लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को पर्यटन नगरी डलहौजी के चर्च बैलून रोड पर एक करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पार्किंग परिसर का विधिवत तरीके से शिलान्यास किया। इस पार्किंग परिसर में लगभग 120 वाहनों को पार्क करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस पार्किंग परिसर के समीप भविष्य में अर्बन हट्स बनाए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को ठहरने के लिए आकर्षक व आरामदायक आवास उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक आकर्षक व सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है इस कड़ी में डलहौजी क्षेत्र में रोप-वे की संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा ताकि इस क्षेत्र में पर्यटकों की सुविधाओं में इजाफा किया जा सके।
डलहौजी में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को हर एक प्रकार की सुविधाएं तथा आकर्षक गतिविधियां प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस पहले हल्के की पूर्व विधायक आशा कुमारी ने लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का स्वागत करने के साथ ही सम्मानित करने की रस्म अदा की। उन्होंने शहरी विकास मंत्री का डलहौजी में पार्किंग परिसर की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व शहरी विकास मंत्री जय बिहारी लाल खाची के पश्चात विक्रमादित्य सिंह पहले शहरी विकास मंत्री हैं, जोकि डलहौजी में आकर न केवल ठहरे बल्कि स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। इस मौके पर नगर परिषद डलहौजी के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री जी आज चुराह में
चंबा। लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री शनिवार 22 फरवरी को चुराह हलके के प्रवास पर रहेंगें। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना-3 के अंतर्गत उन्नयन सडक़ कियानी-राजनगर-चकलू-कोटी का निरीक्षण तथा नाबार्ड के अंतर्गत चंडी-बड़ोह वाया भटोली सडक़ के काम का उद्घाटन करेंगे।
राशन किट बांटी
डलहौजी। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिलदारी डलहौजी और नगर परिषद डलहौजी की ओर से शहर के 35 सफाई कर्मचारियों एवं कचरा बीनने वालों को राशन किट वितरित की गई। यह पहल सफाई मित्रों के प्रति सम्मान प्रकट करने और इनके कल्याण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई। इस दौरान नगर परिषद पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मंत्री महोदय के साथ उपस्थित रहे।
परियोजना के मुख्य बिंदु:
- पार्किंग क्षमता: सैकड़ों वाहनों की सुविधा।
- स्थान: शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के नजदीक।
- लक्ष्य: ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करना और स्थानीय लोगों के लिए सुविधा बढ़ाना।
इस योजना से डलहौजी के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।