पोस्ट ऑफिस और बैंकों के चक्कर काट रहे पेंशनधारक, सरकार से जल्द भुगतान की मांग
ऊना | 21 फरवरी 2025
बुढ़ापे में पेंशन के सहारे जीवनयापन करने वाले हजारों बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन न मिलने के कारण परेशान हैं। जिले में करीब 69 हजार लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाती है, जिसमें बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन शामिल हैं। लेकिन जनवरी, फरवरी और मार्च महीने की पेंशन अभी तक नहीं आई है।
बजट न मिलने से अटका भुगतान
जिला कल्याण विभाग को अभी तक सरकार से पेंशन के लिए बजट नहीं मिला है, जिससे पेंशनधारकों को जनवरी से भुगतान नहीं किया गया। कई बुजुर्ग पोस्ट ऑफिस और बैंकों में अपनी पासबुक अपडेट करवा रहे हैं, लेकिन खाते खाली ही मिल रहे हैं। बैंक कर्मियों का भी कहना है कि अभी पेंशन नहीं आई है।
पांच महीने पहले मिली थी आखिरी पेंशन
पेंशनधारक जोगिंद्र सिंह, कमला देवी, सोहन लाल, संध्या देवी और अन्य लोगों ने बताया कि उनकी पिछली पेंशन पांच महीने पहले आई थी, जो अब खत्म हो चुकी है। रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए वे पूरी तरह से पेंशन पर निर्भर हैं।
इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना भी अधर में
प्रदेश सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना पेंशन योजना शुरू की थी, जिसके तहत 80 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया था। लेकिन अब तक सिर्फ 7280 महिलाओं को अप्रैल, मई और जून 2024 की तीन माह की किस्तें मिली हैं। 72 हजार महिलाओं को अब तक एक भी किस्त नहीं मिल पाई है।
सरकार का बयान
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए अभी तक बजट उपलब्ध नहीं हो पाया है। बजट मिलते ही पेंशनधारकों को जल्द भुगतान कर दिया जाएगा।